मऊ कोपागंज थाना क्षेत्र के खुखुंदवा गांव मे बीते 21 नवंबर को एक युवक के साथ मारपीट किया गया। जिसके बाद आरोपियो ने ही बिना परिजन के सुचित किए युवक को जिला अस्पताल मे उपचार हेतु भर्ती कराया। जहाँ उसकी मौत हो गयी। जब इस घटना की जानकारी घायल के भाई और मां को हुई तो वो आरोपियों के पास पहुंचे और इस विवाद के बारे जानने की कोशिश भी किया, जिसके बाद आरोपियों ने मृतक के भाई और मां को मारा जिसका विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इस पुरी घटना को लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार भी लगाई थी। जिसके बाद कोपागंज थाने मे पीड़ित के दिए गए लिखित तहरीर के आधार पर तीन नामजद एफआईआर भी दर्ज कर लिया। और फिर युवक की आज ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले मे पुलिस ने एक लोग को गिरफ्तार कर लिया है।