डीजल और पेट्रोल की किल्लत के बाद पेट्रोल पंप पर लोगों की रही काफी भीड़

मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन होने के विरोध में चल रहे ड्राइवर के हड़ताल के कारण टैंकरों से होने वाली सप्लाई डीजल पेट्रोल की पूरी तरह से बंद होने की खबर होने के कारण शहर के पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल के लिए मंगलवार शाम के बाद किल्लत हो गई। कुछ पेट्रोल पंप तो डीजल पेट्रोल खत्म होने के कारण बंद कर दिया गया।लंका, भेलूपुर, चितईपुर, सुन्दरपुर, सिगरा, गिरजाघर मैदागिन, पिपराली कटरा रामनगर इलाके में स्थित ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर शाम होने के बाद आपूर्ति नहीं होने के कारण पंपों को बंद कर दिया गया। वहीं शहर के कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल के लिए लंबी लाइन लग गई । 

आंदोलन को देखते हुए लोग अपने अपने गाड़ियों में अधिक से अधिक पेट्रोल भरवाने लगे। पेट्रोल लेने वाले लोग बस यही कह रहे थे कि यह आंदोलन ऐसे ही एक-दो दिन और रहा, तो इसका असर बड़े पैमाने पर देखने को मिल सकता है। सिगरा स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक कमर्चारी ने बताया कि पेट्रोल के लिए लोग आपस में ही लड़ जा रहे हैं। सबको लग रहा है कि उन्हें पेट्रोल नहीं मिलेगा। बताया जा रहा है कि ड्राइवरों के हड़ताल के कारण पेट्रोल आयात की गाड़ियां पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंच पा रही हैं। जिसके कारण शहर के कई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की किल्लत हो गई है सरकार की ओर से ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर आश्वासन पर ड्राईवरों की हड़ताल खत्म होने पर पेट्रोल पम्पो की भीड़ खत्म हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post