मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणा, 22 जनवरी को घोषित की छुट्टी साथ ही शराब की दुकान भी बंद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 22 जनवरी, को राज्य में छुट्टी घोषित की। उस दिन सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश में जितनी भी शराब की दुकानें हैं, वो भी बंद रहेंगी। उस दिन निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत भी हिस्सा लेंगे।

देश भर से हजारों नेताओं, साधु-संतों और कलाकारों को इसके लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूलों एवं कॉलेजों को आदेश दिया है,कि आगामी 22 जनवरी, को अवकाश घोषित करें।  साथ ही उस दिन को ‘ड्राई डे’ घोषित कर दिया गया है, यानी उस दिन शराब की बिक्री नहीं होगी। यूपी ही नहीं,  छत्तीसगढ़ में भी शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी और इसकी खरीद-बिक्री भी बंद रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post