महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने जारी किया, नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा की समय-सारिणी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थी पहली बार तीन पाली में सेमेस्टर परीक्षा देंगे। नई शिक्षा नीति के आधार पर 16 जनवरी से होने वाली परीक्षा में वाराणसी समेत पांच जिलों में दो लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा विभाग की ओर से समय-सारिणी जारी कर दी गई है।

विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज वाराणसी के साथ ही चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र में संचालित होते हैं। यहां यूजी की परीक्षाओं को लेकर तिथि के साथ ही केंद्र पर भी मुहर लगा दी गई है। बीए, बीएससी, बीकॉम की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 16जनवरी से 12 फरवरी तक चलेंगी। तृतीय सेमेस्टर की 16 फरवरी तक,पांचवें सेमेस्टर की चार मार्च तक परीक्षा कराई जाएगी। 200 से अधिक परीक्षा केंद्र पर लगी मुहर सेमेस्टर परीक्षा 200 से अधिक केंद्रों पर कराने का निर्णय लिया गया है। वाराणसी में 60 से अधिक केंद्र हैं। बाकी केंद्र अन्य जिलों में छात्र संख्या के अनुसार आवंटित किए गए हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post