सेंट केसी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल एवं एसबीएसएस इन्टर कॉलेज नई सड़क एवं गौराबाजार शाखा में बसन्त पंचमी का पर्व बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर माँ सरस्वती को पीला वस्त्र धारण करा कर अनेकों पुष्प की माला से सजा कर, अनेको प्रकार के भोग लगा कर विशेष आरती विद्यालय के प्रबन्धक रविनन्दन तिवारी एवं तृप्ति तिवारी ने मंत्रोचरण के साथ किया।
मां के जय जय कार व भजन तथा मंत्र से विद्यालय गुंजयमान हो उठा। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहें एवं छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती का विशेष आराधना किया।