नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्या ज्ञान की देवी मां सरस्वती का विधि पूर्वक पूजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख धूप दीप नैवेद्य अर्पित करते हुए विधि विधान से मां का पूजन किया गया।
विद्यालय प्रांगण मंत्रोचार और मां के जयकारों से गूंज उठा इस अवसर पर मां को विशेष रूप से पीले रंग की वस्तुएं अर्पित की गई।
विद्यालय परिवार के प्रवीण राय ने सभी को वसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विद्यालय के समस्त बच्चों में प्रसाद वितरित किया गया।