नेवादा सुंदरपुर स्थित भाटिया चिल्ड्रन एकेडमी में बसंत पंचमी पूजन उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त सदस्यों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका विधिवत पूजन अर्चन किया।
मां सरस्वती को फल फूल मिष्ठान इत्यादि अर्पित करते हुए विद्या ज्ञान सद्बुद्धि की कामना की गयी। सभी ने एक साथ माँ सरस्वती की आरती की।
इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए बच्चों ने मां सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति की जिससे पूरा विद्यालय प्रांगण भक्ति मय हो उठा।
विद्यालय के निदेशक एसके भाटिया ने सभी बच्चों को बसंत पंचमी पर्व के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।