झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी द्वारा कथित जमीन घोटाला मामले में होगी पुछताछ

ईडी द्वारा कथित जमीन घोटाला मामले में जेल भेजे गए। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज पूछताछ की जाएगी। पूछताछ शुरू करने से पहले हेमंत का कस्टडी में ही मेडिकल कराया जाएगा। ईडी दफ्तर के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 2 फरवरी को रांची के पीएमएलए अदालत ने हेमंत को पांच दिन के रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट से भी हेमंत सोरेन को झटका याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने ईडी की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए रद्द करने की मांग की थी। सूत्रों के मुताबिक पहले उन्हें भी राजा पीटर वाले सेल में रखा जाना था।


लेकिन उसमें कुछ खराबी होने के कारण हेमंत सोरेन को अपर डिवीजन सेल एक नंबर में रखा गया।झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शपथ ग्रहण के बाद कहा था कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने यहां के आदिवासियों-मूलवासियों के लिए जो काम शुरू किया था, उसे गति देंगे।उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से किए जाने वाले झूठे प्रचार और झारखंड को अस्थिर करने के प्रयास को हमारे गठबंधन ने सफल नहीं होने दिया। आगे भी उनके हर षड्यंत्र को नाकाम कर देंगे।चंपई ने कहा कि हमारी सरकार झारखंड के सभी वर्गों और समाज के हितों के लिए वैसे ही काम करेगी, जैसा हेमंत बाबू कर रहे थे। सोरेन ने आदिवासियों, दलितों, मूलवासियों के विकास और जल-जंगल-जमीन के मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई। शपथ ग्रहण के पहले चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन से उनके आवास जाकर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।68 वर्षीय चंपई सोरेन हेमंत सोरेन की सरकार में परिवहन मंत्री थे। वह कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं और हेमंत सोरेन के सबसे विश्वस्त माने जाते रहे हैं। चंपई झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन के अनन्य सहयोगी रहे हैं और झारखंड आंदोलन से उनका लंबा जुड़ाव रहा है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि झामुमो में इनकी अहमियत कितनी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post