केन्द्रीय चिकित्सालय बरेका वाराणसी के सभागार कक्ष में लीवर क्लिनिक व फाइब्रो स्कैन जांच शिविर का आयोजन किया गया । जांच शिविर का शुभारम्भ करते हुये डा० देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बरेका के ने बताया कि आजकल दोषपूर्ण खान-पान व जीवनशैली तथा लिवर की बीमारियों के कारण अल्ट्रासाउण्ड जॉंचों में बढ़े हुए लिवर का रिपोर्ट काफी संख्या में आने लगे हैं, जिसके कारण मरीजों को मानसिक तनाव हो रहा है ।
फाइब्रो स्कैन जॉंच से लिवर के लचीलेपन का मापन कर अल्कोहल संबंधी बीमारी, पित्त बीमारी, हेपेटाइटिस तथा फैटी लिवर संबंधी बीमारी की वस्तुस्थिति का पता कर सही समय पर समुचित उपचार करने में सहायता मिलती है तथा इसके दुष्प्रभाव जैसे लिवर में सूजन, फाइब्रोसिस, ट्यूमर तथा कंजेशन की रोकथाम की जा सकती है। इस स्वास्थ्य कार्यक्रम के अवसर पर बरेका चिकिसालय के डा० एस.के. मौर्या, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी ने रोगियों व उनके परिजनों को लिवर की बीमारियों की रोकथाम तथा प्रारंभिक उपचार पर स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान किया । इस स्वास्थ्य संबंधी जांच शिविर में कुल 124 व्यक्तियों ने अपने लिवर की जॉंच की जांच कराकर लाभ उठाया ।
इस स्वास्थ्य कार्यक्रम में सुजीत मिश्रा एवं अमन शर्मा ने फाइब्रोस्कैन का कार्य किया । इस स्वास्थ्य कार्यक्रम में डा० सुनील कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्रशा० गीता कुमारी चौधरी सहायक नर्सिंग अधिकारी, अंजना टौड, एलिस कुजूर मुख्य नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट, दुर्गेश नन्दन श्रीवास्तव ईसीजी टेक्नीशियन, हास्पिटल अटेन्डेन्ट सर्वश्री संजय कुमार, शिव कुमार, राकेश कुमार चौधरी के अतिरिक्त मनीष कुमार सिंह सदस्य कर्मचारी परिषद बरेका एवं संदीप गुप्ता ने उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाई ।