जौनपुर में बड़ा सड़क हादसा, पिता - पुत्र समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 3 घायल…
जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर केराकत तिराहे पर शनिवार की रात लगभग ढाई बजे कार व ट्रक की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई। सभी बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे और प्रयागराज लड़की देखने जा रहे थे।
जानकरी के मुताबिक, बिहार के सीतामढ़ी निवासी गजाधर शर्मा अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ कार से परिवार के ही किसी सदस्य की शादी के लिए लड़की देखने प्रयागराज के झूंसी जा रहे थे। रात लगभग ढाई बजे आजमगढ़ की तरफ से जब उनकी कार केराकत तिराहे पर पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक केराकत की तरफ मुड़ा। इससे दोंनो में टक्कर हो गई।
छह लोगों की मौत, तीन घायल
हादसे के बाद कार लगभग 10 मीटर तक ट्रक के आगे घिसटती चली गई। एसओ धर्मेंद्र ने पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने छह को देखते ही मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके पर ट्रक कर छोड़कर फरार हो गए। हादसे में अनीश शर्मा, गजाधर, जवाहर शर्मा, गौतम शर्मा, सोनम व रिंकू शामिल हैं।