तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव स्वामी बाल कृष्ण यति जी महराज नूतन प्राण प्रतिष्ठा के अंतर्गत मंगलवार को बाबा जागेश्वर महादेव मंदिर से पूजन अर्चन के बाद भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व कन्याएं सर पर कलश लिए जय जय कार के बीच चल रही थी।
बाजे गाजे के साथ निकले यात्रा को विभिन्न मार्गो में घुमाया गया। गेरुवा झंडा लिए पुरुष भी जय जय कार के बीच चल रहे थे। महाराज जी की अलौकिक झाकी सजाई गई जिसे लोग पुष्पांजलि अर्पित करते रहे। इस अवसर पर आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र मंदिर के महंत मधुरकृष्ण जी महराज पार्षद प्रमोद राय सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।
Tags
Trending