आगामी दिनो में पूरे देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के महंत संत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के आवाहन पर सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल,संरक्षक पूर्व चीफ वार्डन कमला प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अनिल केसरी के नेतृत्व में बुलानाला क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। उपरोक्त अवसर पर सभी लोग नारों के साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।
इस विषय पर बोलते हुए सदस्यों ने कहा कि मतदान एक राष्ट्रीय पर्व के समान है हम अपने मतों का इस्तेमाल करके 5 साल के लिए देश का भविष्य तय करते हैं कभी-कभी एक भी वोट निर्णायक साबित हो जाता है लोकतंत्र के मजबूती के लिए हर किसी को मतदान करना आवश्यक है। हर 5 साल बाद ऐसा वक्त आता है, जब आप अपने मताधिकार से अपने देश के बागडोर को कुशल नेतृत्व में देने के लिए अपने द्वारा लिए गए स्वतः निर्णय से जनप्रतिनिधि को चुनते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणेश सिंह, प्रहलाद तिवारी, चंद्रशेखर सिंह चौधरी, राजकुमार सिंह, भइया लाल यादव, राजेश सिंह सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।