तंबाकू कारोबारी केके मिश्रा के ठिकानों पर IT की रेड। केके मिश्रा की बंशीधर तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर छापा। दिल्ली, कानपुर, मुंबई, गुजरात के 20 ठिकानों पर छापेमारी।दिल्ली आवास पर 70 करोड़ कीमत से ज्यादा की कारें मिलीं।केके मिश्रा के पास से 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम मिली।देश के लोगों को कैंसर बेचने वाले केके मिश्रा की काली कमाई। लोगों को कैंसर बेच केके मिश्रा ने अकूत काली संपत्ति बनाई। बेटे शिवम मिश्रा के आवास से मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी कार मिली।
फेरारी , रोल्स-रॉयस जैसी गाड़ियों का काफिला देख सब हैरान। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को 4.5 करोड़ कैश मिला। केके मिश्रा के पास से 2.5 करोड़ के गहने भी बरामद हुए।केके मिश्रा ने 150 करोड़ के टर्नओवर को 20 करोड़ दिखाता है। तंबाकू कारोबार में बंशीधर के नाम से केके मिश्रा मशहूर है। आयकर विभाग की 15 से 20 टीमें बंशीधर के पीछे लगी हैं।