जौनपुर : भाजपा जिला मंत्री प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या, जांच मे जुटी पुलिस

यूपी के जौनपुर में बीजेपी के जिला मंत्री प्रमोद यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी है। प्रमोद 2012 में बीजेपी के टिकट पर बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्‍नी जागति सिंह के खिलाफ मल्‍हनी सीट से यूपी विधानसभा का चुनाव लड़े थे। उस चुनाव में इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार पारस नाथ यादव को जीत मिली थी। जबकि जागृति सिंह दूसरे नंबर पर रहीं थीं।सुबह 10 बजे के करीब बदमाशों ने भाजपा नेता पर हमला कर उनपर गोली चला दी।

प्रमोद यादव को आनन फानन में जिला अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात के बाद जिला पुलिस ऐक्‍शन में आ गई है। जौनपुर जिले में जगह-जगह चेकिंग चल रही है। भाजपा नेता को गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जौनपुर के बक्‍सा थाना क्षेत्र के बोधापुर मोड़ पर यह वारदात हुई है।

अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता प्रमोद यादव को गोली मार दी। प्रमोद को लेकर लोग आनन-फानन में जिला अस्‍पताल पहुंचे। डॉक्‍टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत हो गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post