यूपी के 13 हजार अवैध मदरसों पर जल्द कार्रवाई हो सकती है। नेपाल सीमा से लगे जिलों में विदेशी फंडिंग से बने 13 हजार अवैध मदरसों को बंद करने की तैयारी है। शासन के निर्देश पर एसआईटी ने सूबे के अवैध मदरसों की जांच पूरी कर ली है।
जांच के बाद एसआईटी ने शासन को रिपोर्ट सौंपी। SIT ने बताया खाड़ी देशों से आई निर्माण की रकम के जरिए मदरसों में भेजने की आशंका है। महाराजगंज श्रावस्ती बलरामपुर में अवैध मदरसे आय-व्यय का ब्योरा नहीं दे पाए । प्रत्येक सीमावर्ती जिले में ऐसे मदरसों की संख्या करीब 500 से भी ज्यादा है।
Tags
Trending