कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग वाराणसी के जिला अध्यक्ष मुनीर नज्म सिद्दीकी अब्दुल हमीद डोडे के संयोजन में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन में नए लोगों को नियुक्त पत्र देकर सदस्य बनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि रहे महानगर अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधान मंत्री जी जुमलेबाज है, जनता का विश्वास ये सरकार खो चुकी है। हम सब एकजुट होकर देश में इण्डिया गडबंधन की सरकार बनाकर देश में नौजवानों को रोजगार, शिक्षा,महिला हित, कल कारखाने इत्यादि कार्यों पर गडबंधन की सरकार काम करेगी। कार्यकर्ता सम्मेलन में फसाहत हुसैन बाबू, पंकज सोनकर, नईम अहमद, ओकास अंसारी, हसन मेंहदी कब्बन, संदीप कपूर, प्रमोद वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।