सिगरा चौराहे पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब तकरीबन दो बजे रथयात्रा मार्ग पर की सड़क अचानक धंस गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया।
कुछ ही देर में ट्रैफ़िक पुलिस ने अपने वाहन से अनाउंस कर दिया कि सिगरा चौराहा बइठ चुका है, वहां पर जाना सख्त मना है...। दूसरी तरफ, सड़क धंसने के कारण सिगरा-रथयात्रा मार्ग पर भीषण जाम लग गया। लोग 2 घंटे तक अपने वाहन बंद कर खड़े है।
खबर लिखे जाने तक अभी तक पूरा बनारस जाम की चपेट में है। पुलिस ने जाम में फंसे लोगों को दूसरे मार्ग पर भेजने के साथ ही धंस चुके स्थान पर बैरिकेट कर दिया।
Tags
Trending