प्रधानमंत्री विजिट से पहले एसपीजी ने किया फ्लीट रिहर्सल

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 44वें दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रधानमंत्री विजिट से पहले SPG ने फ्लीट रिहर्सल किया। सेना के हेलीकाप्टर ने सबसे पहले बरेका में टच एंड गो रिहर्सल किया। पुलिस लाइन से प्रधानमंत्री की डमी फ्लीट समेत सभी वाहन जुटे। इसके बाद कड़ी सुरक्षा और नो व्हीकल जोन बनाकर रिहर्सल शुरू हुआ। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का डमी काफिला बरेका तक जाएगा। वहीं एयरपोर्ट बरेका समेत पूरे रूट को एसपीजी ने कब्जे में ले लिया है।लगातार तीसरी बार वाराणसी की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद नौ मार्च को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी है। प्रधानमंत्री मोदी के 28 किमी के रूट पर हर 500 मीटर पर काशी की परंपरा के अनुसार मंत्रोच्चार और शंखनाद किया जाएगा। 

भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के भव्य स्वागत के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सड़क मार्ग रूट पर स्वागत के लिए 16 प्वाइंट भी बनाए हैं।एक पखवारे में ही दूसरी बार वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री मोदी 22 फरवरी को भी सड़क मार्ग से ही एयरपोर्ट से बरेका गए थे। मगर उस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी ने कार के अंदर से ही अभिवादन स्वीकार करते हुए हाथ हिलाया था। नौ मार्च की रात में करीब साढ़े नौ बजे प्रधानमंत्री मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से चलेंगे तो पीएम कई जगहों पर कार से बाहर आकर भी लोगों का अभिवादन करेंगे। एसपीजी ने एयरपोर्ट पर एएसएल में सुरक्षा व्यवस्था परखी और रूट के प्रमुख बिंदुओं का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री मोदी के भव्य स्वागत के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट, हरहुआ चौराहा, शिवपुर चौराहा, अर्दली बाजार, कचहरी चौराहा, लहरतारा चौराहे से आगे, मंडुवाडीह चौराहा, बीएलडब्ल्यू गेट पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इसके साथ ही इन जगहों पर मंत्रोच्चार के लिए बटुक, डमरू दल और कलाकार उपस्थित रहेंगे। बीएलडब्ल्यू में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने वाले पार्टी पदाधिकारियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल से नौ मार्च की रात काशी पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह बीएलडब्ल्यू हेलीपैड से आजमगढ़ में जनसभा के लिए रवाना हो जाएंगे।प्रधानमंत्री मोदी बरेका गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सकते हैं। पीएम मोदी से रूबरू होने वाले पदाधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है। माना जा रहा है कि 100 पार्टी पदाधिकारी प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। फिलहाल बैठक नौ मार्च की रात में होगी या 10 मार्च की सुबह, इस पर निर्णय होना बाकी है। प्रधानमंत्री की अगवानी में 200 पदाधिकारियों को जोड़ने की तैयारी में है। इसमें बाबतपुर एयरपोर्ट, बरेका गेस्ट हाउस, हेलिपैड सहित चार स्थानों पर 200 पदाधिकारी प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post