स्वामी हरशंकरानंद महाराज की मनायी गयी 41वीं पुण्यतिथि

सन्तमत अनुयायी आश्रम मठ गड़वाघाट के पीठाधीश्व श्री स्वामी सद्‌गुरू सरनानन्द जी महाराज के द्वारा संचालित स्वामी हरशंकरानन्द हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर में तृतीय पदशाही स्वामी हरशंकरानन्द महाराज की 41वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। 

आश्रम के सचिव व प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द की अध्यक्षता में हास्पिटल परिसर के सभागर में आयोजित पुण्यतिथि समारोह में स्वामी हरशंकरानन्द महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात् आयोजित प्रार्थना सभा में हास्पिटल परिवार के सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए। 

समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने कहा कि उनका मानना था कि प्रत्येक जीव को अपने शरीर की समस्त व्याधियों को दूर कर, नियमित व्यायाम कर, प्रसन्नचित्त जीवन जीना चाहिए। उनके जीवन भर के प्रसन्नचित्त काया रखने के संदेश के परिणाम स्वरूप यह हास्पिटल मुर्त रूप में दिखायी देता है।पुण्यतिथि समारोह में महत्व सेवानन्द हास्पिटल के नेत्र चिकित्सक डा० तन्मय श्रीवास्तव, डा० काम्या श्रीवास्तव, एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post