चैतन्य योग सेवा संस्था द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन चैतन्य योग केंद्र के शाखा औरंगाबाद पर किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया गया इसके पश्चात भक्तों के मध्य महाप्रसाद का वितरण किया गया तथा बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई जिसमें भगवान शंकर एवं मां पार्वती विवाह संपन्न हुआ तथा बच्चों ने अनेक गीत पर अपनी मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुत दिया।
कार्यक्रम में सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन महादेव के जयकारों से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शोभित, सागर, गौरव, नीरज आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सहयोगी रहे।