छोटी पियरी स्थित सिद्धनाथेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम बाबा का पंचामृत अभिषेक के पश्चात विभिन्न फूल पत्तियों के साथ बाबा की अलौकिक झांकी सजाई गई।
इसके बाद फल फूल मिष्ठान अर्पित करते हुए बाबा के विशेष आरती की गई । अनेकों फूल पत्तियों विद्युत झालरों से पूरा मंदिर परिसर चमकता रहा भारी संख्या में पहुंचे भक्तो ने जय जय कर के उद्घोष के साथ वैदिक मंत्रों के बीच बाबा का दर्शन पूजन किया। बाबा को अनेकों प्रकार के भोग लगाए गए ।
मंदिर के पुजारी पप्पू श्रीवास्तव ने बाबा की वृहद आरती उतारी इस अवसर पर देर रात तक मिष्ठान फल सहित भांग ठंडई प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया। जिसे भक्तो ने जम कर पिया और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की ।
इस बीच पहुंचे डमरू दल ने बाबा के दरबार में डमरू बजा कर बाबा को प्रसन्न किया। इस अवसर पर अन्नू श्रीवास्तव ,विशाल बरनवाल,अभिषेक, रितेश, गौरव विवान सहित भारी संख्या में भक्त उपस्थित थे।