बीजेपी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद (MLC) चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। इनमें 3 नाम रिपीट हैं। ये हैं-विजय पाठक, अशोक कटारिया, महेंद्र सिंह। जबकि 4 नए नाम हैं। इनमें मोहित बेनीवाल, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल शामिल हैं।बीजेपी ने इसमें जातीय समीकरण को भी साधा है। 1 ब्राह्मण, 2 क्षत्रिय , 1 गुर्जर, 1 जाट, एक भूमिहार और एक वैश्य को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि लिस्ट में किसी महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया है। इससे पहले चर्चा थी कि बीजेपी अपर्णा यादव को उतार सकती है। मगर ऐसा नहीं हुआ।बीजेपी और सहयोगी दलों के विधानपरिषद के उम्मीदवार 11 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 11 मार्च ही नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है।
Tags
Trending