रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के प्रमुख मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं. ‘फोर्ब्स’ की दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट सामने आई है।
फोर्ब्स के अनुसार, मुकेश अंबानी की संपत्ति 116 अरब डॉलर की है। गौतम अडानी दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं। उनकी संपत्ति 84 अरब डॉलर है। तीसरे स्थान पर आईटी दिग्गज और एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नादर का नाम है। चौथे नंबर पर जिंदल ग्रुप की सावित्री जिंदल और पांचवे स्थान पर सन फार्मा के दिलीव सांघवी का नाम है.
Tags
Trending