पिंडरा तहसील में धरने पर बैठे किसानों को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सम्बोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि धरनारत किसानों के लिए किसी संवेदनशील जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को न आना और उन्हें भीषण गर्मी में मरने के लिए छोड़ देना यह असंवेदनशीलता को दिखाता है।
बता दे कि पिंडरा तहसील में 33 दिनों से काशी द्वार के विरोध में किसान धरने पर बैठे है। उनको सम्बोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि सरकार गरीबो किसान विरोधी हैं। यह सरकार कॉरपोरेट घरानों की है। रिमोट उनके हाथ मे है। तभी किसानों की जमीन जबरन लेकर कॉपोरेट लोगों को औने पौने दामों पर बेच रही है। जबकि किसानों के जीवनयापन का एकमात्र साधन ये जमीन है। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ जिसने लड़ाई लड़ी उसे जेल जाना पड़ा। लेकिन मैं एक अकेला व्यक्ति हू जो प्रधानमंत्री के खिलाफ ताल ठोका हू। बस आप सभी के समर्थन की जरूरत है।