बाबा महाश्मशान नाथ के श्रृंगार महोत्सव में भजन कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति

चैत्र नवरात्रि के पंचमी से प्रारंभ बाबा महाश्मसान नाथ जी का त्रिदिवशीय श्रृंगार महोत्सव के द्वितीय दिवस में बाबा की मध्याह्न भोग आरती की गयी जिसमें बाबा को पक्के भोजन,मीठे का भोग लगाकर अध्यक्ष चैनू प्रसाद गुप्ता ने भंडारा प्रारंभ कर प्रसाद वितरण कराया.

इसके बाद बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया  व नवरात्रि होने के कारण बाबा को शिव व शक्ति का एकाकार स्वरूप मानते हुए माता मशान काली के साथ विशेष श्रृंगार किया गया जिससे बाबा का स्वरूप देखते ही बन रहा था। श्रृंगार के पश्चात भव्य आरती की गयी.

तत्पश्चात स्थानीय गायकों का भोजपुरी लोकगीत प्रारंभ हुआ और भक्त भी झुम झुम कर रात भर नाचते गाते रहे ।उक्त आयोजन में चैनू प्रसाद गुप्ता,गुलशन कपूर,बिहारी लाल गुप्ता,संजय गुप्ता,विजय शंकर पांडेय,मनोज शर्मा, दीपक तिवारी,गजानन पांडेय,अजय गुप्ता,आदि पदाधिकारी व भक्त शामिल थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post