माफिया मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में सीबीआई को झटका लगा। कोर्ट ने सीबीआई की चार्टशीट को लौट आया। कोर्ट ने कहा चार्टशीट आधी अधूरी व पूरी जांच करके लाओ। लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने चार्टशीट लौटा दी। सीबीआई ने साजिश करने वाले का कोई जिक्र नहीं किया
2018 से चल रही जांच में सीबीआई की जांच अधूरी रही। बजरंगी के जेल शिफ्ट से लेकर हत्या तक की कड़ी सीबीआई नहीं जोड़ पाई। चार्टशीट में दवा व बजरंगी को मारने चार असलहे जेल में आए थे। एक असलहा जिससे फायरिंग नहीं हुई उसको बरामद दिखाए। कोर्ट ने सीबीआई की इन्वेस्टीगेशन जारी रखने को कहा है।
Tags
Trending