चित्रकूट में बना भगवान राम के धनुष और बाण के आकर का पहला ग्लास स्काईवॉक ब्रिज

उत्तर प्रदेश का पहला ग्लास स्काईवाॅक ब्रिज चित्रकूट में तुलसी (शबरी) जल प्रपात पर बनकर तैयार है। 

कोदंड वन स्थित इस प्रपात पर भगवान राम के धनुष और बाण के आकार का ब्रिज बनाया गया है। पुल की भार क्षमता प्रति वर्ग मीटर में 500 किलोग्राम रखी गई है। इस ब्रिज का काम लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो गया है, बाकी काम तेजी से चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post