प्रहलाद घाट डाकघर के बगल मे श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर में डॉ. शिवकुमार कसौधन सदर बाजार द्वारा अपने पूज्य पिता स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद व माता स्वर्गीय कमला देवी की स्मृति शेष में स्वजाति गण की उपस्थिति में होमादि , भजन के साथ आम जनमानस के लिए वॉटर कूलर का उद्घाटन डॉक्टर शिवकुमार की पुत्री शालिनी गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह में समिति के सदस्य गण व महिला सदस्या तथा अन्य परिवार जन भी उपस्थित हुए।समाज के लिए किए गए इस योगदान से गर्मी के दिनों में आने जाने वाले राहगीर को ठंडे पानी की निःशुल्क सुविधा का लाभ प्राप्त होगा ।