जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी के तत्वाधान में बरेका इण्टर कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ए० के० माहेश्वरी जी ने अपर जिला जज विजय कुमार विश्वकर्मा तथा डॉ० प्राची शर्मा का स्वागत कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। इस शिविर में डॉ० प्राची शर्मा ने व्यस्क मरीजों को प्राथमिक उपचार देने तथा त्वचा रोगों के रोकथाम के बारें में टिप्स और जानकारियां दीं।अपर जिला जज विजय विश्वकर्मा जी ने बच्चों को विधिक सहायता के बारे में जागरूक किया तथा उन्होंने पक्षों के मध्य आपसी सुलह समझौते, लोक अदालत लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के बारे में जानकारियां दीं।
बरेका पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र शुक्ला ने एफ० आई० आर०, डायल 112 तथा महिलाओं के लिए 1090 के बारें में जानकारियां दीं। छात्र छात्राओं को बताया की पुलिस आपकी मित्र है उनसे डरने की जरुरत नहीं है। वे सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर रहती है।इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता विकास पांडेय जी ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में PLV (विधिक स्वयं सेवक) शांता प्रसाद विश्वकर्मा, जे० एन० द्विवेदी, जे० एम अंसारी, दिनेश कुमार,रवि शंकर सिंह, सौगात बोस,स्नेह सौरभ एवं केसव प्रसाद, राकेश कुमार, छात्र- छात्राओं ने सहयोग दिया। बरेका इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राएं इस विधिक जागरूकता शिविर से लाभवंत हुए। छात्रा श्रेया, सुहानी, छात्र सुजल, आदित्य आदि ने प्रश्न करके जानकारियां प्राप्त की। सभी छात्र- छात्राओं में हर्षोउल्लास का माहौल बना रहा तथा ऐसा शिविर वर्ष में दो-तीन बार होना चाहिए ऐसा बच्चों का मानना था।