13 मई को प्रधानमंत्री सर्वार्थ सिद्धि योग मुहूर्त में करेंगे नामांकन

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाराणसी में 7 से 14 में तक नामांकन की प्रक्रिया होनी है। वहीं 15 मई को नामांकन होना है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को नामांकन कर सकते हैं। इसकी रणनीति सोमवार को महमूरगंज के तुलसी उद्यान स्थित चुनावी कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने बनाई। 


सुनील बंसल ने बैठक में कहा कि पीएम मोदी 10 मई के बाद नामांकन करेंगे। वहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मोदी शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में नामांकन करेंगे। 11 मई को शनिवार है। 12 को रविवार होने से नामांकन नहीं होगा। 13 मई को सोमवार है और 14 को नामांकन का अंतिम दिन है। ऐसे में 13 मई को पीएम मोदी के नामांकन की पूरी संभावना है। बता दे कि 13 मई को दोपहर 1.30 से 2.30 बजे के बीच सर्वार्थ "सिद्धि योग" मुहूर्त में पीएम मोदी नामांकन करेंगे । पुष्य नक्षत्र में उस दिन शिव और शक्ति दोनों के संयोग का अद्भुत योग बन रहा है , बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post