जैतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी फेज 1 में "उत्तर प्रदेश सरकार" लिखी चार पहिया वाहक का कहर बरपा। अशोक विहार कॉलोनी फेज 1 में कार सवार ने कूलर में पानी भर रहे व्यक्ति को रौंदते हुए घर मे घुस गया।
बता दे की स्वीफ्ट डिजायर कार पर "उत्तर प्रदेश सरकार" लिखा था।मोहम्मद रफीक अपने घर के बाहर कूलर में पानी भर रहे थे और मोहम्मद रफीक को रौंदने के बाद कार सवार फरार हो गया।
घायल को परिजनों ने नजदीकी चिकिसालय पहुंचाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कूलर और घर की दीवार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। कॉलोनी के लोगों ने बताया की यह वाहन इसी कॉलोनी में ही अक्सर खड़ी रहती है। ये घटना आज दोपहर लगभग एक बजे की है। कॉलोनी वासियों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया । हालांकि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
Tags
Trending