शीतला माता संगीत समारोह में बही गायन, वादन, नृत्य की त्रिवेणी

दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्ध पीठ श्री बड़ी शीतला माता माई धाम में पांच दिवसीय संगीत समारोह के तृतीय निशा बुधवार को माता शीतला के भव्य श्रृंगार पूजन आरती भजन के साथ प्रारंभ हुई. माता शीतला को पंचामृत से स्नान कराकर नूतन वस्त्र आभूषण रजत छत्र लगा कर के मनीष पांडे पं अभय पांडे ने षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन किया. पं शिव प्रसाद पांडे ने आरती उतारी। 

भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन व संचालन में तृतीय निशा का शुभारंभ डॉ संदीप केवल के तबले डॉ शनिस ज्ञावली के फ्लूट डॉ आनंद मिश्रा का सितार आदित्य के पखावज ने राग पूरिया कल्याण रूपक तीन ताल में बंदिश बहुचर्चित धुन हे राम की धुन बजाकर अपनी हाजिरी लगाते हुए श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। 

पं रविशंकर मिश्रा डॉक्टर ममता टंडन ने साथ पारंपरिक कथक नृत्य प्रस्तुत करते हुए देवी स्तुति के साथ पारंपरिक कत्थक तोड़ा तिहाई परन की प्रस्तुति करते हुए राधा कृष्ण और श्री राम के बाल प्रसंग पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर हाजिरी लगाई। हारमोनियम व गायन पर गौरव मिश्र सितार पर पं ध्रुवनाथ मिश्र तबले पर पं भोलानाथ मिश्र प्रीतम मिश्र सारंगी पर अंकित मिश्रा ने कुशल संगत किया, लोक गायक डॉ अमलेश शुक्ला ने भजन सुनाए बाल कलाकार यथार्थ दुबे, शेफाली यादव, स्नेहा अवस्थी ने भी भजन सुनाए । कलाकारों का स्वागत चुनरी माला प्रसाद दे करके पं अभिषेक पांडे पं सतीश पांडे पं अवशेष पांडे ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post