लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण यानी आज दिनांक 20 मई को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हुआ। इस चरण में इन सीटों पर कुल 57.98 प्रतिशत मतदान हुआ। तो वही मुंबई में बॉलीवुड कलाकारों ने भी मतदान में हिस्सा लिया। बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान परिवार संग मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट डाला।
उनके अलावा, महानायक अमिताभ बच्चन ने भी मतदान किया। इसके साथ ही विभिन्न बॉलीवुड के अभिनेता-अभिनेत्री ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। बता दे की लखनऊ-यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर करीब 58% मतदान हुआ। मोहनलालगंज लोकसभा में करीब 63 प्रतिशत मतदान हुआ। लखनऊ लोकसभा में करीब 52 प्रतिशत मतदान हुआ। रायबरेली लोकसभा में करीब 58 प्रतिशत मतदान, अमेठी लोकसभा में करीब 54.50 प्रतिशत मतदान, जालौन लोकसभा में करीब 56 प्रतिशत मतदान, झांसी लोकसभा में करीब 63.60 फीसदी मतदान, हमीरपुर लोकसभा में करीब 60.50 प्रतिशत मतदान, बांदा लोकसभा में करीब 59.60 प्रतिशत मतदान, फतेहपुर लोकसभा में करीब 57 प्रतिशत मतदान, कौशांबी लोकसभा में करीब 53 प्रतिशत मतदान, बाराबंकी लोकसभा में करीब 67 प्रतिशत मतदान, फैजाबाद लोकसभा में करीब 59 प्रतिशत मतदान, कैसरगंज लोकसभा में करीब 56 प्रतिशत मतदान, गोंडा लोकसभा में करीब 51.50 प्रतिशत मतदान हुआ।