पश्चिम बंगाल में हुआ भीषण रेल हादसा, मालगाड़ी खड़ी ट्रेन से टकराई, अब तक 15 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में भीषण रेल हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक- कंचनगंगा एक्सप्रेस निजबाड़ी से पहले ट्रैक पर खड़ी थी। जिसे एक मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। बता दे कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह 8:55 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी। 

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन के मुताबिक, मालगाड़ी के लोको पायलट ने सिग्नल ओवरशूट किया। जिसके कारण वह कंजनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई। इस हादसे में गार्ड का डिब्बा, जनरल डिब्बा क्षतिग्रस्त हुआ है। आर्मी और एनडीआरफ की टीमों ने रेस्क्यू का काम पूरा कर लिया है। रेल रूट के रेस्टोरेशन का काम शुरू हो चुका है।अब तक मिली जानकारी के अनुसार 15 लोगों की हादसे में मौत हो गई है। इसके अलावा 60 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post