बिजली विभाग के कर्मचारी रानीपुर में ट्राली ट्रांसफार्मर खड़ा कर हुए नदारत, जनता का गर्मी से हुआ बुरा हाल

अब भगवान के दर्शन के लिए मंदिर से ज्यादा जरूरी बिजली विभाग हो गया है। बात है रानीपुर में शिवरत्नपुर की जहाँ 3 दिनों से बिजली नही आ रही है और वाराणसी के तापमान  के जैसे लोगो का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है। जनता के लिए जिम्मेदार लोग अपना मोबाइल घर पर ही भूल कर जनता की सेवा को निकल गए है।

परन्तु लोगो ने भगवान के इतने दर्शन किये की वहाँ के लोगों की गुहार सुन कल शाम भगवान खुश होकर एक ट्राली ट्रांसफार्मर खड़ा कर गए पर  शायद  प्रार्थना में कमी थी इसलिए आज भी शायद  ट्राली खड़ी ही रह गई। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि बिजली की समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाए परंतु बिजली विभाग "तुरंत " का मतलब नही समझ पा रही है। बिजली विभाग ने  व्हाट्सएप  जारी किया कि समस्या के तुरन्त समाधान के लिए संपर्क करें। परन्तु समाधान ऑनलाइन और ऑफलाइन तो समय के गर्त में है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post