डॉ चंद्र किशोर प्रसाद सिन्हा के फ्लैट में हुई तोड़फोड़, पुलिस में मामला दर्ज कराने के बावजूद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई

डॉ चंद्र किशोर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि वह जिस फ्लैट में रह रहे हैं उसको 2021 में मुन्नु लाल यादव पत्नी दुर्गा देवी व राज यादव से रजिस्ट्री करके खरीद लिया था बीते 11 जून को 8 10 लोग घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और जब हमने इनका विरोध किया तो इन्होंने हमारे साथ मारपीट की और सामान तोड़फोड़ किया।

हमने प्रथम सूचना फोन से कोतवाली पुलिस को दी 1 घंटे तक पुलिस नहीं आई फिर इसकी सूचना 100 नंबर पर कंट्रोल को दिया तब जाकर कस्टम आया और स्थिति का जायजा लिया फिर हमें थाने आने के लिए कहा जब हम थाने गए हमें काफी देर तक बिठाया गया लेकिन FIR नहीं दर्ज की जा रही थी।

रात में करीब 1:00 बजे FIR तो दर्ज हुई लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।उनका आरोप रहा की पुलिस ने जिन बातों को उन्होंने लिखा था उसे कटवा दिया और दूसरा प्रार्थना पत्र बनवाया उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज हुई उनका कहना है कि सामान्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई और आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है उनका आरोप रहा की पुलिस इस मामले पर लीपापोती कर रही है।उन्होंने कहा कि मैं वरिष्ठ नागरिक हूं ऐसे में मैं अपील करता हूं कि हमें सुरक्षा प्रदान की जाए अन्यथा कोई भी घटना घटित हो सकती है उन्होंने यह भी बताया कि मारपीट से संबंधित वीडियो भी उन्होंने बनाया और वह भी पुलिस को दिखाया है इसके बावजूद पुलिस कार्यवाही करने में हीला हवाली कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post