गंगा निर्मलता के लिए नित्य प्रति प्रेरित करती नमामि गंगे टीम ने टी-20 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में साउथ अफ्रीका टीम पर भारतीय टीम की जीत के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित गंगा द्वार पर मां गंगा की आरती उतारकर भारतीय टीम का हौसला बुलंद किया। भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर , क्रिकेट बैट इत्यादि लेकर राष्ट्रध्वज के साथ नमामि गंगे ने आमजन के साथ फाइनल में साउथ अफ्रीका पर भारत के अजेय रथ का शंखनाद किया । भारत माता की जय इत्यादि गगन भेदी उद्घोष से गंगा द्वार का परिसर गूंज उठा।
नमामि गंगे के सदस्यों के साथ माताओं ,बहनों , बुजुर्गों, युवाओं ने मिलकर टीम इंडिया के लिए प्रार्थना की । राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय टीम विश्व कप में अब तक अजेय है और उसने अपने सभी लीग मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है । क्रिकेट भारतीयों का प्रिय खेल है । 140 करोड़ भारतीयों की आशा और निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर है । भारतीय क्रिकेट टीम विजेता हो देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से आशीर्वाद की कामना है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, आयुष दीक्षित, सुशीला मिश्रा, रिंकी दीक्षित सहित सैकड़ो की संख्या में नागरिक शामिल रहे ।