रविंद्रपुरी में अवैध निर्माणाधीन मकान को कराया गया सील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस समय कई अवैध मकानो का निर्माण बिना नक्शा पास कराए कराया जा रहा है क्योंकि बनारस गलियों का शहर है और इसी तंग गलियों में जी +4, G+ 5, G + 6 बिल्डर द्वारा कराया जाता रहा है जिसके परिणाम स्वरूप आज तंग गलियों में भी बहुत ही ऊंचे ऊंचे मकान देखने को मिल जा रहे है।

इसी कड़ी में वीडीए के जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया की हम लोग लेन नम्बर 12 रविन्द्रपूरी में खुशबू अग्रवाल पत्नी दीपक अग्रवाल के यहां इनके जी +3 के  निर्माणाधीन मकान को सील करने की कार्यवाही करने आए है इनको इसके पहले भी कार्य बंद करने के लिए नोटिस दिया गया था परंतु इन्होंने न तो कोई स्पष्टीकरण दिया न ही किसी से परमिशन लिया चुंकी यह क्षेत्र HFL यानी बाढ़ डूब क्षेत्र में आता है इस लिए यहां नक्शा बनता ही नहीं है  इनको नोटिस दिए जाने के बाद इन्होंने कुछ दिन के लिए कार्य बंद किया मगर फिर बहुत जोर शोर से मकान बनवाने का कार्य शुरू कर दिया था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post