संस्थान बरेका के तत्वाधान में स्काई टाइम इवेंट द्वारा आयोजित साइंस कथा का आयोजन संस्थान के बहुउद्देशी हाल में किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर शशिकांत मिश्रा, गणित विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय रहें।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि प्रदान करने का व भारतीय वैज्ञानिकों के खोज इत्यादि की जानकारी प्रदान करना, वह भी कथा के माध्यम से बहुत ही नेक कार्य है क्योंकि कथा के रूप में बचपन में सुनी गई दादी- नानी की कहानी जुबानी आज भी हमें याद है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में बरेका इंटर कॉलेज, सैंट जॉन्स स्कूल बरेका ,केंद्रीय विद्यालय बरेका के छात्रों के साथ-साथ अन्य आसपास के विद्यार्थी शामिल हुए।
इस अवसर पर सर्वश्री कृष्ण मोहन तिवारी, देवतानंद तिवारी, दीपेश पांडे, विकास पांडे इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत आलोक कुमार सिंह ,सचिव संस्थान तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन अरविंद तिवारी, उपसचिव संस्थान ने किया ।छात्र-छात्राओं को कथा के माध्यम से विज्ञान की शिक्षाएं एकांत दीप ने दिया। पूरे कार्यक्रम के संयोजक शक्ति डी सिंहा रहें।