उन्नाव : सिपाही ने सरकारी पिस्टल से खुद को मारी गोली, लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

उन्नाव जनपद की हसनगंज कोतवाली में तैनात मुंशी देवांश ने कार्यालय में सरकारी पिस्टल से खुद की दाहिनी कनपटी पर गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल सिपाही को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। पुलिस टीम घटना के सही कारण का पता लगाने के लिए छानबीन कर रही है। 


बुलंदशहर जिले के गुलावटी क्षेत्र के नयावास गांव निवासी देवांश तेवतिया वर्ष 2019 का सिपाही है। करीब तीन साल से वह हसनगंज कोतवाली में तैनात है। मौजूदा समय में मुंशियाने का काम देख रहा है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह मुंशियाना पहुंचा और बैठकर किसी से फोन पर बात करने लगा।अचानक फोन पर बात करते-करते वह चीखा और जमा करने के लिए आई एक दारोगा की पिस्टल निकाल कनपटी से सटाकर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुन दौड़े साथी पुलिस कर्मियों ने खून से लथपथ देख हसनगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। गोली कनपटी के आर पार हो गई।सीओ संतोष सिंह ने बताया सिपाही ने गोली मारी है। इलाज चल रहा हैं। जांच की जा रही है। उसका मोबाइल पुलिस ने कब्जे में लिया गया है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post