वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम ने अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। यह कार्रवाई वार्ड-नगवां के मौजा कुरुहुआ क्षेत्र में की गई, जो हैप्पी मॉडल स्कूल के आसपास स्थित है।
इस इलाके में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कुल 8 बीघा क्षेत्रफल पर अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। 29 जून को, प्रवर्तन टीम और पुलिस बल के सहयोग से उक्त स्थल पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी और अवर अभियंता आर. के. सिंह ने इस अभियान का नेतृत्व किया।उपाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि वे वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट प्लॉट ही खरीदें और बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। अन्यथा, प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।