मुंबई जा रही 15067 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनल ट्रेन में बुधवार को थर्ड एसी कोच के यात्रियों को सांप की दहशत के बीच करीब साढ़े 5 घंटे सफर करना पड़ा। ट्रेन के कानपुर सेन्ट्रल पहुंचने पर बोगी बदली गयी जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। रेलवे ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रेन के एसी कोच बी-3 की सीट नंबर 56 पर बैठे यात्री बिट्टू कुमार ने रेलवे के कंट्रोल रूम को जानकारी दी कि अपर बर्थ के पैनल में सांप दिखा है।
यह सांप गोंडा में दिखा था। उन्होंने इसका एक विडियो भी बनाया जिसे रेलवे को ट्वीट किया। ट्वीट के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना चारबाग स्टेशन पर भी मिली। ट्रेन करीब 02:10 बजे यहां प्लैटफॉर्म नंबर सात पर पहुंची। तत पश्चात स्टेशन डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने तत्काल अपने अफसरों नीरज कनौजिया, अरविंद बघेल समेत पूरी टीम को जांच के लिए भेजा। रेलकर्मचारियों एवं आरपीएफ जवानों ने करीब आधे घंटे बोगी की जांच की, लेकिन सांप नहीं नजर आया। फिर अफसरों ने दूसरा बोगी लगाने को कहा, लेकिन देरी पर यात्री हड़बड़ी करने लगे। यात्रियों की सहमति के बाद जगह-जगह खुले पैनल बंद करवाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इसके साथ कानपुर स्टेशन पर यह जानकारी दी गई। वहां थर्ड एसी का दूसरा बोगी तैयार कर लिया गया और ट्रेन पहुंचने के बाद बोगी बदल दिया गया। इस दौरान ट्रेन करीब डेढ़ घंटे कानपुर में ही खड़ी रही।