कमच्छा स्थित बाबा श्री बटुक भैरव मन्दिर मे प्रभु के वार्षिक हरियाली श्रृंगार एवं जलविहार श्रृंगार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मंदिर के महंत राकेश पुरी द्वारा बाबा को पंचामृत स्नान कराया गया इसके बाद नवीन वस्त्र आभूषण धारण कराते हुए विभिन्न सुगंधित पुष्पों से बाबा की अद्भुत झांकी सजाई गई।
इसके बाद प्रभु को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों और मदिरा का भोग प्रसाद अर्पित किया गया। विशेष पूजन अर्चन करते हुए बाबा की आरती की गई इस अवसर पर जल विहार के बीच बाबा की सजी नयनाभिराम झांकी का दर्शन कर सभी भक्त निहाल हो उठे। वहीं पूरे मंदिर प्रांगण की आकर्षक सजावट रही बीच मंदिर प्रांगण में रुद्राक्ष से विशाल शिवलिंग सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।
वही जलविहार के बीच भगवान शंकर का स्वरूप बेहद ही अनुपम रहा । पूरा मंदिर परिसर कामिनी अशोक की पत्तियां विभिन्न प्रकार के फलों सुगंधित पुष्पों और विद्युत झालारो से दमकता रहा। मंदिर के महंत ने बताया कि सुबह 5:00 बजे से बाबा का अनवरत दर्शन पूजन चल रहा है काफी संख्या में पहुंचे भक्त बाबा के मनोरम झांकी का दर्शन पूजन कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे है।