नई सड़क सूरजकुंड स्थित एसबीएसएस इंटर कॉलेज व सेंट के. सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में विद्यालय के संस्थापक स्व. डॉक्टर कैलाश चंद्र शर्मा की 96वी जयंती एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि नंदन तिवारी व विद्यालय की प्रबंध निदेशिका तृप्ति तिवारी ने विद्यालय के संस्थापक स्व. डॉक्टर कैलाश चंद्र शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उन्हे नमन किया विद्यालय की पूर्व अध्यक्ष स्व. डॉक्टर गायत्री अवस्थी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता सुनील सिंह उपस्थित रहे जिनका स्वागत पुष्प कुछ प्रदान कर किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में सर्वप्रथम कृष्ण वंदना की प्रस्तुति हुई। इसके पश्चात विद्यालय की कोऑर्डिनेटर रमा श्रीवास्तव ने संस्थापक डॉक्टर कैलाश चंद्र शर्मा के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके जीवन से जुड़े अनेक कृतित्व के विषय में बताया। इसके पश्चात छात्राओं ने संस्थापक जी की जयंती के उपलक्ष में नृत्य की प्रस्तुति की और सभी को भाव विभोर कर दिया इसके पश्चात श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में विद्यालय के बच्चे श्री कृष्ण और राधा जी के स्वरूप में उपस्थित रहे और एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई।
बाल लीलाओं के अंतर्गत दही हांडी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कृष्ण के स्वरूप में उपस्थित छात्र ने दही हांडी फोड़ी इस दौरान पूरा विद्यालय प्रांगण जय श्री कृष्णा के उद्घोष से गूंज उठा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर इंचार्ज दिनेश विश्वकर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।