39 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के प्रथम दिन रविवार को सुबह भारत माता मंदिर से वाराणसी आई बैंक सोसाइटी द्वारा नेत्रदान महादान जन-जागरूकता रैली निकाली गयी। सिगरा स्थित शहीद उधान पहुचे लोगों को नेत्रदान महादान हेतु शपथ दिलाया गया।
नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को जागरूक किया गया। नेत्रदान कराने वाले नागरिकों को आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान प्रमुख रूप से महापौर अशोक तिवारी, दीपक अग्रवाल, बृजेश महेश्वरी, रविशंकर सिंह, आनंद बर्मन, डा सुनील साह, डा अजय मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।