जिला व शहर कांग्रेस के आरटीआई विभाग की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस व शहर कांग्रेस के आर.टी.आई. विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में नवनियुक्त आरटी. आई. विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी अरुण सोनी प्रदेश महासचिव व प्रभारी मनोज शुक्ला, प्रदेश सचिव व प्रभारी राजेश सिंह उपस्थित रहे। बैठक के दौरान प्रभारी ने बताया कि यह कानून मनमोहन सिंह की सरकार में 2005 में पास हुआ जो आमजन मानस का अचूक हथियार है। लेकिन वर्तमान केन्द्र सरकार इसको कमजोर करना चाहती है। लेकन उनका मंसूबा कभी कामयाब नहीं होने देंगे व संकल्प दिलाया कि प्रत्येक कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ आर.टी.आई. लगाकर इनका भ्रष्टाचार उजागर करें। 

यह सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है। इसका उजागर जनता के सामने सिर्फ आर.टी.आई. द्वारा खुलासा हो सकता है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी व धन्यवाद प्रकाश शहर चेयरमैन संजय निगम ने की। बैठक में कृति प्रकाश पाण्डेय, राजेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेन्द्र पाण्डेय, पवन टण्डन, आनन्द चौबे, हरिदास यादव आदि लोग उपस्थित रहे।






Post a Comment

Previous Post Next Post