पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरुपति प्रसादम मामले पर जताई चिंता, कहा : प्रसाद से छेड़छाड़ महापाप

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि तिरुपति प्रसादम का मामला बहुत ही चिंताजनक है। प्रसाद से छेड़छाड़ महापाप है। यह हिंदुओं की श्रद्धा और विश्वास पर आघात है।

पूर्व राष्ट्रपति शनिवार को बीएचयू में कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी प्रेक्षागृह में शुरू हुई 'भारतीय गाय, जैविक कृषि एवं पंचगव्य चिकित्सा' विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने  कहा कि मैं प्रसादम के पॉलिटिकल एंगल पर नहीं जा रहा हूं लेकिन कहना चाहता हूं कि प्रसाद के प्रति हिंदुओं में श्रद्धा और विश्वास होता है। तिरुपति जैसी घटना से शंका उत्पन्न होती है।



Post a Comment

Previous Post Next Post