नेपाल के काठमांडू में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 30 अगस्त से 1 सितम्बर तक हुआ। इस दो दिवसीय इवेंट में वाराणसी एथलीटों ने कुल 9 पदक जीते जिसमे 7 गोल्ड और 3 रजत है। पदक जीतकर पहली बार बनारस आने पर सारे पहलवान का जोरदार स्वागत किया गया। बताया जा रहा है कि पहली बार नेपाल के काठमांडू मे साउथ एशियन कॉम्बेट का आयोजन हुआ,जिसमें 8 देश शामिल हुए।
इस आयोजन में भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान श्रीलंका इत्यादि देशों के टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें वाराणसी के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अनेकों मेडल्स जीते। वहीं वाराणसी से आने वाले योगेंद्र ने नेपाल के धनुष तोमर को हराकर भारत को पहला गोल्ड दिलाया साथ ही सीनियर वर्ग 84kg में तुषार सिंह ने अफगानिस्तान के इफतिकार को हराकर भारत के लिए गोल्ड प्राप्त किया और साथ ही रजत पदक भी GI (जूडो) हासिल किया जिससे उनके परिवार गांव वालो मे हर्ष का ठिकाना नहीं रहा तुषार सिंह वाराणसी के छोटे से गांव के बरही नेवादा हरिनाथपुर के रहने वाले है जिनके पिता जी अरविंद कुमार सिंह एक कृषक और सामाजिक कार्य करते है पिता जी अपने बेटे के जीत की खुशी में खुश दिखे साथ ही गांव के लोगो ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत कर उन्हे आशीर्वाद दिया बात करें बालिका जूनियर वर्ग में तो भारत के लिए नित्या राय 56kg (गोल्ड )व अंजलि कुमारी 47kg (सिल्वर) मेडल जीता। विजेताओं ने अपनी विजय का पूरा श्रेय अपने अभिभावकों और अपने कोच को दिया।