चेतगंज थाना क्षेत्र में एक साधु की कुछ नाबालिग लड़कों द्वारा हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में चेतगंज पुलिस की तत्परता से सारे हत्यारोपियों को तत्काल दौड़ाकर पकड़ लिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही चेतगंज थाना पर डीसीपी काशी जोन, एडीसीपी काशी जोन और एसीपी चेतगंज पहुंच गये हैं और हत्यारोपियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिसकी हत्या हुई है वह एक साधु है। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले चार पांच दिनों से हत्यारोपियों का इलाके में आतंक बढ़ गया था। बताया जा रहा है कि हाल फिलहाल में इन मनबढ़ नाबालिगों ने कइयों को ब्लेड से मार कर घायल कर दिया था।
Tags
Trending