ग्राम खलीलपुर जौनपुर में सोमवार से श्रीमद्भागवत महापुराण का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ । जिसमे कथा वाचक व्यास पंडित प्रवीण पाण्डेय महाराज द्वारा कलश यात्रा की शुरवात पोखरा वाले शिव बाबा से जल भर कर किया गया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चियों ने सर पर कलश भर कर कलश यात्रा मे शामिल हुई । कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गो से धूमधाम के साथ निकाली गई। शिव मंदिर से 108 कलशों का पूजन कराया गया और सौभाग्यशाली महिलाओं द्वारा कलश सिर पर रखकर नगर परिक्रमा कर मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। कलश यात्रा में महिलाएं, पुरूष, बालक-बालिकाएं समेत ,गायत्री सिंह सिर पर श्रीमद् भागवत पुराण रखकर चल रही थीं ।
वही मुख्य यजमान राम विलास सिंह और पत्नी आशा सिंह द्वारा कान्हा जी और राधा रानी के विग्रह को सिर पर रख कर भ्रमण कराया गया । कलश यात्रा गांव के विभिन्न मंदिरों से होकर गुजरी वही कथा स्थल पहुँच कर विधि विधान के साथ पूजन किया गया। इस दौरान रामविलास सिंह सतेंद्र कुमार सिंह, किरण सिंह,रविंद्र सिंह ,मीना सिंह आदि लोग शामिल रहे।